रेखाचित्र मानचित्र कौन से होते हैं और यह क्या है इसके बारे में हम आज जानेंगे। वैसे तो हम सभी को मानचित्र के बारे में पता होता है और साथ ही हमें यह भी पता होता है कि मानचित्र कितने प्रकार के होते हैं और इसके घटक भी हमें पता होता है पर कुछ ऐसे मानचित्र होते हैं जिसके बारें में हमें बहुत कम जानकारी होती है जैसे रेखाचित्र मानचित्र, खाका मानचित्र। तो चलिए देखते हैं कि रेखा चित्र मानचित्र कौन से होते हैं।
you can follow on telegram channel for daily update: yourfriend official
Read also: सिंधु घाटी सभ्यता के विभिन्न जीवन 2020
रेखाचित्र मानचित्र
- यह एक आरेखण होता है, जो पैमाने पर आधारित नहीं होता है।
- बल्कि याद्ददाश्त और स्थानीय प्रेक्षण पर आधारित होता है।
- इस प्रकार के मानचित्र का प्रयोग किसी क्षेत्र के कच्चे आरेखण की जरूरत वहां के एक स्थान को दूसरे स्थान के सापेक्ष दिखाने के लिए किया जाता है।
Read also: Blog कैसे बनाये? पैसे कमाने करने वाला ब्लॉग कैसे बनाये
उदाहरण के लिए, मान लो कि आपको अपने मित्र के घर जाना है लेकिन आपको मित्र के घर जाने की रास्ता नहीं पता है। तो ऐसी स्थिति में आपका मित्र एक कच्चा आलेखन खींचकर आपको बता सकता है कि मेरा घर यहां पर है। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है। उस कच्चे आलेखन के बनाने के क्रम में हमें पैमाने की जरूरत नहीं होती है। इस प्रकार के मानचित्र को रेखाचित्र मानचित्र कहते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको रेखाचित्र मानचित्र के संबंध में सभी चीजें समझ में आ गई यदि आपको कोई परेशानी है तो आप मुझे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं या आप डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं।
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Leave a Reply