नमस्कार दोस्तों आपका इस लेख में स्वागत है आज हम बहुत ही जरूरी टॉपिक पर बात करेंगे कि हम अपने Blog me traffic Kaise badhaye। यह सवाल हर एक बिगनर ब्लॉगर के दिमाग में होता है कि आखिर हम अपने Blog me traffic Kaise badhaye।
यहां पर मैं आपको साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि इस समय एक नए ब्लॉग में ट्रैफिक लाना बहुत ही कठिन है। read also: [Hindi] Unique Blog Post Kaise Likhe in 2020
क्योंकि कंपटीशन बहुत ज्यादा हो चुका है। ऐसे में हर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए बहुत मेहनत करता है और मुझे पता है कि आप भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं
लेकिन आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक पर ज्यादा ध्यान देना है और ऑर्गेनिक ट्रैफिक एक नए ब्लॉग में लगभग छह-सात महीने के बाद ही आता है।
इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने वेबसाइट में ब्लॉग लिखना ही बंद कर दें। आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें आप हमेशा अपने दैनिक जीवन में या रोज 2 या 3 पोस्ट लिखा करें ताकि गूगल को भी पता चले कि यह व्यक्ति कुछ नई चीजें लाने की कोशिश कर रहा है। इससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ाएगी और आपके वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रैफिक जल्दी से आने लगेगा।
Table Of Contents
Blog me traffic Kaise badhaye
जब तक आप की वेबसाइट में ऑर्गेनिक ट्रेफिक नहीं आ रहा है, तब तक आप कुछ tips को फॉलो करके अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक आसानी चला सकते हैं जिसके बारे में मैंने आपको नीचे बताया है।
पर अभी आपके दिमाग में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर hamare blog me jaldi se traffic kyu nahi aata hai या हम अपने Blog me traffic Kaise badhaye. चलिए इसके बारे में जानते हैं…
Hamare blog me traffic kyu nahi aata hai
जब हमारा ब्लॉक नया होता है तो उसके बारे में कोई भी नहीं जानता है, तो ऐसे में हमारे ब्लॉक में ट्रैफिक कैसे आएगा। जब तक आप किसी को बताएंगे कि यह मेरा एक ब्लॉक है। मैं इसमें इस चीज के बारे में बताता हूं, तो ऑटोमेटिक उसमें ट्रैफिक आने लगेगा।
पर अभी इसमें ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आएगा। ऑर्गेनिक तभी आएगा जब आपका पोस्ट रेंक होगा और पोस्ट को रैंक होने में लगभग एक महीना तो आराम से मिल जाता है लेकिन यदि आपको अपने पोस्ट को जल्दी से रैंक करवाना है तो आपको backlinks और SEO पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
मैं एक और बात आपको बताना चाहता हूं गूगल ने खुद कहा है कि यदि आप की वेबसाइट 6, 7, या 8 साल पुरानी है तब भी वह गूगल की नजर में एक नई वेबसाइट होगी।
अब आपको पता चल गया होगा कि हमारी वेबसाइट में जल्दी से ट्रैफिक क्यों नहीं आता है या ट्रैफिक आने में इतना समय क्यों लगता है। पर आप कुछ tips को फॉलो करके अपनी ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते हैं जिनको मैं personally use भी करता हूं चलिए देखते हैं कि वे tips कौन से हैं।
Blog me traffic badhane wale tips
1. Social media का प्रयोग करें
Facebook: आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब भी आप कोई पोस्ट पब्लिक करें, उसे फेसबुक पर शेयर करें। फेसबुक में अपना एक ग्रुप और एक पेज बना ले। जिससे ट्रैफिक और भी ज्यादा आएगा।
मैं आपको कुछ फेसबुक ग्रुप की लिस्ट दूंगा जिन से मैं खुद अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेता हूं।
- Increase your traffic
- Share your Blog post
- blog promotion(get traffic in your website)
- For Bloggers
- USA bloggers
- Blog Promotion Group
- Blogging Network
- Vast Online Traffic
WhatsApp: आप अपने पोस्ट को व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं व्हाट्सएप पर अपना एक ग्रुप बना ले। व्हाट्सएप भी एक अच्छा माध्यम हैं, अपने ब्लॉक में ट्रैफिक लाने के लिए।
Telegram: फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह ही आप टेलीग्राम को भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के लिए यूज कर सकते हैं।
टेलीग्राम पर भी आप अपना एक चैनल बना सकते हैं, उस चैनल को आप सभी सोशल मीडिया पर शेयर करके टेलीग्राम में यूजर को बढ़ाकर और अपने वेबसाइट में ब्लॉग को शेयर करके अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ले सकते हैं।
YouTube: यदि आपके पास एक यूट्यूब चैनल है, तो आप अपनी वेबसाइट का लिंक अपने यूट्यूब चैनल में देकर वहां से अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ले सकते हैं। यूट्यूब भी एक बहुत अच्छा माध्यम है अपने ब्लॉग ट्रैफिक लेने के लिए।
Twitter: ट्विटर को भी आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेने के लिए use कर सकते हैं, मैं आपको जरूर कहूंगा कि आप टि्वटर की मदद ले, अपने ब्लॉक में ट्रैफिक लेने के लिए, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं
क्योंकि मेरा एक ब्लॉग ट्विटर पर वायरल हो गया था जिससे उस दिन मेरे ब्लॉग में लगभग 500 यूजर आए थे। तो ट्विटर भी अच्छा माध्यम है
2. Long-tail keyword चुने
जब भी आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने या ब्लॉक बनाने जाएं तो जब आप उसका कीवर्ड सर्च करें तो उसे आप long-tail के वर्ड में कन्वर्ट करके लिखें जैसे ब्लॉग कैसे बनाएं एक long-tail वर्ड नहीं लेकिन यदि आप लिखेंगे कि फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 2020 में, तो यह एक long-tail की वर्ड कहलाएगा और इसके गूगल में रैंक होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।
3. Question and answer site को ज्वाइन करें
आप अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए कई Question and answer site वाली साइड जैसे questionhub, Quora जेसी साइट को फॉलो करें, उनको ज्वाइन करें, उसमें उनके द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर को दें और उसमें अपने ब्लॉग का लिंक देकर वहां से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग में ला सकते हैं।
4. Quality content or SEO friendly article बनाए
जब भी आपको ही ब्लॉग या कंटेंट लिखें तो उसे Quality content or SEO friendly article के साथ ही बनाएं। Quality content or SEO friendly article कैसे लिखें इसके बारे में हमने एक लेख बना रखा है आप यहां click here करके उस लेख को पढ़ सकते हैं।
5. Internal links का उपयोग करें
अपने पोस्ट को लिखने के बाद आप उसमें Internal links जरूर करें इससे आपके पोस्ट को रैंक होने और ट्रैफिक आने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। read also: 9 Image Compressor Tools To Speed Up Your Website in Hindi
उम्मीद है कि आपको इन सभी टिप्स और Blog me traffic Kaise badhaye यह सब समझ में आ गया होगा। मुझे विश्वास है कि इन सभी tips से आपके ब्लॉक में ट्रैफिक और आपकी income भी साथ में बढ़ेगी।
यदि आपको किसी चीज की परेशानी आ रही है तो आप मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं मैं आपकी मदद जरूर करूंगा।
Symptoma
Blog me traffic Kaise badhaye in Hindi
1. Social media का प्रयोग करें
2. Long-tail keyword चुने
3. Question and answer site को ज्वाइन करें
4. Quality content or SEO friendly article बनाए
5. Internal links का उपयोग करें
6. Backlink बनाने का प्रयास करें
7. Long article लिखें
8. Keyword research करें और अच्छा टॉपिक चुने
9. Email का प्रयोग करके भी ब्लॉक पर ट्रैफिक लाया जा सकता है।
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Leave a Reply