Google Account ko Permanent delete Kaise Kare? हेलो फ्रेंड आपका इस लेख में स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने पुराने या आप जिस Google account या Gmail account को इस्तेमाल नहीं करते हैं उससे हम deactivate कैसे करें। यानी उस Google account को हम हमेशा के लिए कैसे delete कर सकते हैं।
you can follow on telegram channel for daily update: yourfriend official
आपको पता होगा कि आजकल hacking इतनी ज्यादा हो रही है और मैं आपको बता दूं कि आपका यह Gmail account भी hack हो सकता है और hacker उसका misuse भी कर सकता है, तो आप इतनी account बनाएं जितने आप manage कर पाए। हर व्यक्ति कम से कम 2 या 3 account use करता है।
लेकिन यदि आपने इससे ज्यादा account बना रखे हैं और आप उसे use नहीं करते हैं, तो उसके hack होने के chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। ऐसे में आपको जरूरत है कि आप उन account को हमेशा के लिए delete कर दे ताकि आपके account का misuse ना हो।
अब यहां पर आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि जो हमने पहले Account/ID बना रखे है उन Google Account ko Permanent delete Kaise Kare ?
पर आप घबराएं मत यदि आपने एक से ज्यादा account बना रखे हैं और आप उन्हें हमेशा के लिए delete करना चाहते हैं, तो मैंने Google account ko hamesha ke liye kaise delete Karen या Google Account ko Permanent delete Kaise Kare उसके बारे में नीचे बताया है,
मैंने दोनों devices यानी computer और phone दोनों के लिए बताया है कि आप कैसे अपने Google Account ko Permanent delete Kaise Kare सकते हैं। also read: Computer Speed Kaise Badhaye | 2x Fast trick
चलिए देखते हैं कि हम अपने पुराने या जिस Google account को use नहीं करते हैं, उसे कैसे delete करें…
गूगल अकाउंट डिलीट क्यों करें (Google account delete kyon Karen)
गूगल अकाउंट (Google account) को हमेशा के लिए डिलीट (delete) करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि हम गूगल अकाउंट को किस कारण डिलीट कर रहे हैं।
वैसे तो मैंने एक बहुत इंपोर्टेंट (important) कारण आपको ऊपर बता दिया है कि यदि आपके पास एक ऐसा अकाउंट है जिसे आप use नहीं करते हैं तो उसके hack होने के chance हो सकता है। सबसे important कारण तो यह ही है।
पर ऐसे और भी कारण हो सकते हैं जिससे आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते होंगे जैसे:-
- यदि आपने एक से ज्यादा गूगल अकाउंट बना रखा है और आपको डर है कि कहीं वह अकाउंट हैक (hack) ना हो जाएं, उसके लिए आप आपने गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं।
- यदि आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, उस स्थिति में आपको अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करना पड़ सकता है।
- आपके पास एक कैसी Gmail ID है जिसे आप use नहीं कर रहे हैं, तो आपको उसे डिलीट करना चाहते है।
- हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग भी हैं जो Gmail account delete करना चाहते हैं और इसके लिए वे Google पर search करते हैं कि purani Gmail ID kaise delete Karen और पुरानी ID delete करके नई ID कैसे बनाएं।
ऐसे और भी कारण हो सकते हैं जिनसे आप अपनी Gmail ID delete करना चाहते हो, पर कारण भले ही कोई भी हो अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट सुरक्षित नहीं है तो आप उसे डिलीट कर दें।
Google account delete karne के बाद कोन-कोन सी service बंद हो जाएँगी
यह एक important विषय है आपको पता होना चाहिए कि जब आप अपने गूगल अकाउंट को डिलीट करने जा रहे हैं तो उससे कौन-कौन से service delete हो जाएंगे। चलिए देखते हैं कि गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद कौन-कौन से service बंद हो जाएंगे
- Google photo: जितनी फोटो आपने गूगल फोटो में save कि होंगी वह सब डिलीट हो जाएंगे।
- YouTube: यूट्यूब पर आपने जितने भी वीडियो upload किया होंगे वह सब डिलीट हो जाएंगे।
- Blogger: यदि आपने उस Google account से blouse spot पर कोई ब्लॉक बनाया है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।
- Adsense: यदि आपने गूगल ऐडसेंस पर उस Gmail से account बना रखा है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।
- Google drive: गूगल ड्राइव में जितना भी डाटा सेव होगा वह सब डिलीट हो जाएगा।
- Classroom: गूगल क्लासरूम में बनाया गया अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
- Google contact: अगर आपने उस Gmail पर अपने फोन के नंबरों को सेव किया है तो वह भी डिलीट हो जाएंगे आदि।
Google Account ko Permanent delete Kaise Kare
सबसे पहले हम देखेंगे कि हम अपने computer में गूगल अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि गूगल अकाउंट को डिलीट करना उतना ही आसान है जितना उसे बनाना।
आपको पता होगा कि Gmail, गूगल की एक free service है और हमें गूगल की जितनी भी service हैं, उनको यूज करने के लिए एक Google ID/Gmail ID बनानी होती है जिसे हम Google account कहते हैं।
also read: 9 image Compressor Tools to Speed up your Website in Hindi
चलो देखते हैं कि Google Account ko Permanent delete Kaise Kare या Gmail id delete karne ka Tarika क्या है।
Computer Se Google Account ko Permanent delete Kaise Kare
दोस्तों Gmail ID को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें….
Step #1: सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के Chrome में “Google account” search करना है।
Step #2: फिर आपको “Google login-sign in-Google account” पर click करना है।
Step #3: अब आपको बाय तरफ के icon पर click करके अपने उस account के साथ login करना है जिसे आप delete करना चाहते हैं जैसा के नीचे फोटो में दिख रहा है।
Step #4: अब आपको दाएं तरफ, “data & personalization” पर click करना है।
Step #5: थोड़ा सा नीचे scroll कीजिए।
Step #6: scroll करने के बाद नीचे आपको “delete a service or your account” पर click करना है।
Step #7: फिर आपको “delete your account” पर क्लिक करना है।
Step #8: Next page में आपको अपने उस account का password डालकर next कर दें।
Step #9: थोड़ा सा नीचे scroll कीजिए।
Step #10: scroll करने के बाद, दोनों “yes” option पर click करके “delete account” पर click कर दे।
Step #11: अंत में आपको यह मैसेज दिखाई देगा कि you Google account and all its data have been deleted यानी इसका मतलब है कि आपका Google account successfully डिलीट हो गया है।
Step #12: अब आपको पीछे आकर दोबारा से इस पेज पर आ जाना है।
Step #13: अब आपको उस अकाउंट को “remove” कर देना जिसको आपने अभी डिलीट किया था।
Phone Se Google Account ko Permanent delete Kaise Kare
ऊपर मैंने आपको बता दिया है कि आप गूगल अकाउंट को अपने कंप्यूटर में कैसे डिलीट कर सकते हैं बिल्कुल उसी प्रकार की process फोन में होता है। फोन में भी आप बड़ी आसानी से अपने गूगल अकाउंट को डिलीट या परमानेंट डिलीट कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट को अपने फोन अपने फोन से डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए step को फोलो करें।
Step #1: सबसे पहले आपको अपने फोन के Chrome में “Google account” सर्च करना है। जैसा कि हमने ऊपर किया था।
Step #2: फिर आपको “Google login-sign in-Google account” पर click करना है।
Step #3: यहां पर आपको अपने उस अकाउंट के साथ login करना जिससे आप डिलीट करना चाहते हैं। जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है मैं अपने इस अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहता हूं।
Step #4: Login होने के बाद “data & personalization” पर click करना है।
Step #5: थोड़ा सा नीचे scroll कीजिए।
Step #6: scroll करने के बाद नीचे आपको “delete a service or your account” पर click करना है।
Step #7: अब “delete your Google account” पर क्लिक करना है।
Step #8: Next page मैं आपको उस अकाउंट का password को inter करने के बाद next पर क्लिक कर दें।
Step #9: थोड़ा सा नीचे scroll कीजिए।
Step #10: scroll करने के बाद, दोनों “yes” option पर click करके “delete account” पर click कर दे।
Step #11: अंत में आपको यह मैसेज दिखाई देगा कि “you Google account and all its data have been deleted” यानी इसका मतलब है कि आपका Google account successfully डिलीट हो गया है।
Step #12: अब आपको अपने device के “setting” में जाना है।
Step #13: Setting मैं जाने के बाद आपको “accounts and sync” मैं जाना है।
Step #14: फिर आपको “Google” पर क्लिक करना है।
Step #15: Google मैं जाने के बाद आपको उस अकाउंट को select करना है जिसको आपने अभी delete किया था।
Step #16: उस अकाउंट को select करने के बाद आपको “delete” पर क्लिक करना है।
Step #17: फिर से आपको “Detele”पर क्लिक करके उसे Detele कर देना है।
उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आपको समझ में आ गया होगा कि आप अपने Google Account ko Permanent delete Kaise Kare कर सकते हैं।
Symptoma
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Leave a Reply