Health ID card क्या है और यह कितने फीचर के साथ लांच होगा और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का Health ID card कैसे बनाना है? इस आर्टिकल में आप इसी के बारे में जानेंगे। वैसे नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन आधार कार्ड की तरह ज्यादा जरूरी तो नहीं होगा लेकिन अगर आप बनवाना चाहते हैं तो बनवा सकते हैं
you can follow on telegram channel for daily update: yourfriend official
Table Of Contents
Health ID card
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भारत के सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “आज यानी 15 अगस्त 2020 से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (National digital health Mission) का अभियान शुरू होगा”। NDHM के अभियान का ऐलान करते हुए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह मिशन भारत के हेल्थ सेक्टर में एक नई क्रांति लेकर आएगा।
read also: [Hindi] AK-203 Rifle in India 2020. AK-203 Rifle क्या है?
उन्होंने कहा कि आज से पूरे भारत में नेशनल डिस्टर्ब हेल्थ मिशन का अभियान शुरू होने जा रहा है। अब आपके हर टेस्ट, बीमारी, आपने किस डॉक्टर से कौन सी दवा ली, उस दवा की स्थिति कब की थी, आपके टेस्ट की रिपोर्ट क्या थी, आदि यह सारी बात चीजें इसी एक आईडी में समाहित होगी अर्थात हर नागरिक के स्वस्थ का पूरा लेखा-जोखा इसी हेल्थ आईडी कार्ड में होगा।
यह अभियान एक ऐप या वेबसाइट के द्वारा चलाया जाएगा जिसमें नागरिकों के स्वस्थ की पूरी जानकारी होगी लेकिन नागरिक की यह जानकारी व्यक्ति तक ही सीमित रहेगी अर्थात जब व्यक्ति अपनी आईडी दिखाने की अनुमति देगा तभी एक डॉक्टर या व्यक्ति उस नागरिक की आईडी को देख पाएगा अन्यथा नहीं।
और मैं आपको यहां पर यह भी बता दूं कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन चार फीचर या पिलर के साथ काम करेगा। चलिए देखते हैं कि वे चार फीचर क्या है?
यह 4 फीचर के साथ लांच होगा
1. Health ID card/हेल्थ आईडी
भारत के नागरिकों को एक यूनिक हेल्थ आई डी दिया जाएगा और उन्हें एक ऑप्शन दिया जाएगा कि आप अपने Health ID card में अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना चाहते हैं या नहीं। यह Health ID card सभी राज्यों अस्पतालों फार्मा कंपनियों आदि में उपयुक्त होगी। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक तरह से काम कार्य करेगा।
उस Health ID card में नागरिक का जो स्वस्थ के संबंध में लेखा-जोखा होगा वह अपने आप एक सरकारी कम्युनिटी क्लाउड में स्टोर हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत सरकार अपने अपने नागरिकों का डाटा सुरक्षित रखना चाहती है। यदि आप डीजी लॉकर का उपयोग करते हैं तो आप मान लो कि यह भी उसी तरह से काम करेगा।
Read also: 15 August 2020 नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस की 10 महत्वपूर्ण बातें
अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की कैश ट्रांसफर स्कीम का लाभ उठाना चाहता है तो उसे अपने हेल्थ आईडी में आधार कार्ड को लिंक करवाना होगा लेकिन यदि वह ऐसा कुछ भी नहीं चाहता है तो उसे अपने आधार कार्ड को लिंक करवाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
2. Personal Doctor/निजी डॉक्टर
इस फीचर के द्वारा देश के सभी डॉक्टरों को एक ही पहचानकर्ता दिया जाएगा जिसके अंदर एक नंबर होगा यह नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर से अलग होगा। रजिस्टर्ड नंबर राष्ट्रीय निकित्सा परिषद की तरफ से सभी डॉक्टरों को दिया जाएगा साथ ही डॉक्टर को डिजिटल हस्ताक्षर भी दिया जाएगा जिस की मदद से वे मरीजों को प्रिसक्रिप्शन लिखा जाएगा।
लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर बनवाने के लिए फीस देनी होती है हालांकि इस प्रकार की सेवाओं के लिए ना ही यूजेस और ना ही डॉक्टर को भुगतान करना होगा।
3. Health care identifier/स्वास्थ्य सुविधा पहचानकर्ता
डॉक्टर और मरीजों की तरह ही सभी स्वस्थ सुविधाओं जिनको एक यूनिक इलेक्ट्रॉनिक्स पहचान दी जाएगी। यह सुविधा सुनिश्चित करेगी कि सभी सुविधाएं अप्रयुक्त रूप से काम कर रही हैं या नहीं और अपने पहचान करता सुविधा के द्वारा अपने हर क्लियररस और ऑडिट के लिए प्रयोग की जाएगी।
4. Personal Healthy Records/निजी स्वस्थ रिकॉर्ड्स
इस फीचर के द्वारा नागरिकों के सारे स्वस्थ संबंधी जानकारी को सम्मिलित किया जाएगा। इसमें जन्म से लेकर प्रतीक्षा, सर्जरी, प्रयोगशाला टेस्ट तक सारी जानकारी होगी। इस फीचर को सभी नागरिकों के हेल्थ आईडी के साथ लिंक किया जाएगा इस फीचर का नाम निजी स्वस्थ रिकॉर्ड इसीलिए रखा गया है क्योंकि हमें अपने डेटा का स्वामित्व किसी व्यक्ति के पास ही होगा।
इस रिकॉर्ड के संबंध में एक कंसेंट मैनेजर काम करेगा। जिसके तहत अगर कोई डॉक्टर किसी का डाटा या मरीज की रिपोर्ट को देखना चाहेगा तो शख्स के पास एक संदेश जाएगा कि डॉक्टर आपकी रिपोर्ट देखना चाहता है और कितने समय तक रिपोर्ट देखेगा।
यही इस ऐप का सबसे जबरदस्त फायदा होगा कि अगर शख्स या मरीज की सहमति नहीं होगी तो सरकार थी उसका डाटा नहीं देख पाएगी।
उम्मीद है दोस्तों आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के बारे में कोई भी डाउट नहीं रहा होगा और आप आसानी से डिजिटल हेल्थ मिशन के बारे में जान गए होंगे।
हेल्थ id कार्ड ऑनलाइन बनाने किये लिए आप यह click here करे
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
[…] Read also: Health ID card क्या है? और कैसे बनाएं 2020 […]