हमारी गैलेक्सी(आकाशगंगा) कैसे बनी है ? ऐसा क्या हुआ कि हमारी गैलेक्सी का फार्मेशन हुआ और ऐसी आकाशगंगा का निर्माण हुआ जिसमे सूर्य, 8 ग्रह, उनके उपग्रह, उल्कापिंड और लाखो-करोड़ों-अरबो तारे हमारी आकाशगंगा में आते है | यह कैसे बनी है ? हमारी गैलेक्सी का नाम क्या है और भी बाते इस आर्टिकल में करेंगे | उम्मीद है कि आप इस अर्टिकल को पढ़ेगे और समझेगे |
आप चाहे तो wikipidia की website भी जाकर पढ़ सकते है |
Table Of Contents
Definition-
- हिंदी – आकाशगंगा या क्षीरमारग
- यूनानी भाषा – गैलेक्सी
- English – मिल्की वे ( milky way )
Galaxy कैसे बनी है?
आप को पता होगा की जब ब्रहमांड या big bang हुआ था तो उस में से बहुत-सी चीजें निकली थी| कुछ चीजें आपस में टकराकर नष्ट हो गई थी तो कुछ टाइम के बाद tempetature कम होने के कारण आपस में मिलने लगते हैं |
जिससे hydrogen और helium nucleus का फार्मेशन होता है | लगभग 300 लाख साल बाद ऐसे बहुत से nucleus आपस में मिलने लगते है जिससे gases cloud यानि गैसों के बादल बनने लगते है तो कही न कही गैलेक्सी का निर्माण होता है
यदि आप को ब्रहमांड के बारे में full infomation चाहिए तो आप यहा click करके जान सकते है…click here
Galaxy क्या है?
Galaxy एक ऐसा सिस्टम होता है | जिसके अंदर बहुत बड़े-बड़े बादल होता है, जो बहुत से छोटे-छोटे जैसों के बादल से मिलकर बना होता है |जिसके अंदर तारे भी होते हैं, प्लैनेट भी होते हैं, उल्कापिंड भी होते हैं, और डस्ट भी होते हैं, और बहुत सी छोटी-छोटी चीजें होती हैं |
हर galaxy के अंदर सूर्य, प्लैनेट, उल्क पिंड, डस्ट, गैस, और बहुत सी चीजें होती हैं | हर बादल जो जुड़कर galaxy बनाता है | उसका एक अपना System होता है | हमारा सौरमंडल आकाशगंगा के बाहरी इलाके में स्थित है और आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा कर रहा है | इसे पूरी परिक्रमा करने में लगभग 22.5 से 25 करोड़ों वर्ष लग जाते हैं |
Edwin Hubble (एडविन अब्बल)
1920 में एक व्यक्ति था जिसका नाम एडविन अब्बल था | जिसने कहा था कि galaxy की एक nature (नेचर) है कि यह टाइम के साथ-साथ बढती जाती है |एडविन अब्बल ने Example के साथ कहा कि आप एक गुब्बारा ले लो, उस पर एक clour pen से गोल-सा निशान बना दो, अब गुब्बारा को फुलाओ, जैसे-जैसे गुब्बारा फूलेगा, वैसे-वैसे निशान बढता जाएगा और यह आज भी बढ़ती जा रही है|
यह बात सत्य भी है कि जिस galaxy को पहले एक सीमित क्षेत्र कहते थे अर्थात यह माना जाता था कि galaxy का जो आकार है यह सीमित है लेकिन अब पता चला कि यह एक असीमित क्षेत्र है इसका लगातार विस्तार हो रहा है |
हमारी galaxy का नाम
हमारी galaxy का नाम जिसमें हमारा सौरमंडल अर्थात सूर्य,ग्रह, उनके उपग्रह, उल्कापिंड, आदि चीजें आती है उस galaxy का नाम मिल्की वे गैलेक्सी (milky way galaxy ) है |
हमारी galaxy में कितने तारे हैं
– क्या आप को पता है कि हमारी गैलेक्सी का सबसे बड़ा तारा कोनसा है यदि नही तो में आप को बता दू कि हमारी गैलेक्सी का सबसे बड़ा तारा सूर्य है और लगभग 2 विलियन यानी 200 मिलियन के आसपास तारे हमारी गैलेक्सी में है
– यह बात जानकर आपको को हेरानी होगी कि हमारी एअर्थ के आप स्वंय की परकाश वा उष्मा नही है यह सूर्य के परकाश से परकासित होता है
– यह एकमात्र परकाश वा उष्मा का स्रोत है |
- read also: What is NRC? NRC bill 2019 क्या है
हमारी galaxy में कितने plante हैं
2011 में होने वाले सरवेक्षण से यहां संभवता पाया गया है कि लगभग 50 मिलियन के आस-पास ग्रह ( plante ) हो सकते हैं | इस की जो आकृति है वह स्पाइरल की जैसी है जिसके कारण इसे स्पाइरल galaxy के नाम से भी जाना जाता है
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Vijay
Hi 😊
Vijay
Helper