इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉग से पैसे कमाने और प्रोफेशनल ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए हर एक ब्लॉगर के पास कुछ Important Plugins का होना बहुत जरूरी होता है, पर जो लोग ब्लॉगिंग की दुनिया में नए होते हैं।
you can follow on telegram channel for daily update: yourfriend official
उनको इस चीज के बारे में बहुत कम जानकारी रहती हैं कि उनको कौन-सी theme उनकी वेबसाइट के लिए use करना अच्छा होगा और कौन-कौन से Important Plugins वेबसाइट के लिए बहुत जरूरत है।
कुछ plugins अपनी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होते हैं जैसे:- website की loading speed को बनाने वाला pluging आदि।
पर आपको यह नहीं पता है कि आपकी website के लिए कौन से plugin जरूरी है, तो आप घबराएं नहीं, मैं आपको इसमें Important Plugins से सम्बंधित सारे सवालों के जवाब दे दूंगा और आपको कौन-कौन सी theme use करनी चाहिए इसके बारे में भी बताऊंगा।
चलिए लेख को पढ़ते और समझते हैं।
वेबसाइट के लिए Important Plugins कौन से हैं?
हर ब्लॉगर के पास plgins होना, यह चीज उसकी वेबसाइट पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, आप अपनी वेबसाइट मैं ब्लॉक लिखता है या आपकी न्यूज वेबसाइट हैं या आप अपने website से affilate marketing करते हैं।
तो ऐसे में आप के पास अलग-अलग plugins होंगे, पर कुछ ऐसे भी plugins होते हैं इसकी जरूरत हर एक ब्लॉगर को होती है। भले ही आपकी website किसी भी nich पर हो जैसे:- वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने वाले plugins आदि।
यदि आपकी न्यूज वेबसाइट या आप आर्टिकल लिखते हैं या फिर affilate marketing करते हैं तो आपको कौन कौन से plugins use करना है। उसके बारे में भली-भांति जानते होंगे पर कुछ ऐसे plugins है जो आपके ब्लॉक/ब्लॉगिंग करियर को बहुत मदद करेगा।
वेबसाइट के लिए Important Plugins
सभी Important Plugins के बारे में नीचे बताया गया है, जिनके बारे में आप नीचे देख और पढ़ सकते हैं-
1. wp roket:- यह plugin आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा देता है, website की loading speed बढ़ाने के लिए यह एक बहुत अच्छा plugin है।
यह plugin केवल paid version के साथ आता है यानी इस plugin को use करने के लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा, पर इसे फ्री में कैसे download करना है वो भी लाइसेंस के साथ, तो इसके बारे में हमने पहले ही एक लेख में बता रखा है।
यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां click करें।
2. ShortPixel Image Optimizer:- यह plugin आपकी वेबसाइट में जितने भी images use होती हैं, उसको compress कर देता जिसे वेबसाइट की स्पीड पर जाती है।
यह plugin paid और free version में आता है।
उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। हम इस लेख को भविष्य में अपडेट जरूर करेंगे तब तक इससे संबंधित यदि आपको कोई problem है, तो आप मुझसे comment में पहुंच सकते हैं।
मैं आपकी मदद जरूर करूंगा धन्यवाद।
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Leave a Reply