Website की loading speed, performance और security को बढ़ाने के लिए Cloudflare एक बहुत अच्छी service है इस service को हर एक blogger अपनी वेबसाइट के लिए use करता है।
पर कई मेरे blogger भाई इस service को use नहीं करते हैं वह इस service को इसलिए use नहीं करते हैं क्योंकि उनको इस service के बारे में पता ही नहीं होता है और यदि पता होता है तो Cloudflare को कैसे use करना है, यह पता नहीं होता है।
इस service को कैसे use करना है इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी इस लेख में दूंगा उससे पहले मेरे जिन blogger भाइयों को यह नहीं पता है कि cloudflare क्या है उनको पहले में यह बता देता हूं।
चलिए जान लेते हैं कि cloudflare क्या है? और आपकी website को cloudflare से connect कैसे करें।
Cloudflare क्या है?
cloudflare को हर एक blogger अपनी website की loading speed, performance, website की security आदि बढ़ाने के लिए use करता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह service बिल्कुल free है और हर bloggger इस service को use कर सकता है।
पर अभी आप यह सोच रहे होंगे कि cloudflare अपनी हमारी website की loading speed, performance और security को कैसे बढ़ाता है।
चलिए पहले उसके बारे में जान लेते हैं।
cloudflare हमारी website की security कैसे बढ़ाता है?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि यह service बिल्कुल free है जिसके कारण हर blogger इस service को use करता है।
जब कोई ब्लॉगर इस service को use करता है तो यह service आपकी hosting और domain के बीच में connect हो जाती है।
इसका मतलब यह है कि आपने जहां से hosting और जिस जगह से domain खरीदा होगा, उन दोनों के बीच में cloudflare service connect हो जाती है।
जिससे जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट में आता है, तो आपकी वेबसाइट सबसे पहले original server से cloudflare के server में data भेजता, उसके बाद cloudflare उस व्यक्ति को data दिखाएगा या उस चीज को दिखता है जो वह व्यक्ति देखना चाहता है।
इसका मतलब यह है कि जब कोई Hecker या spam traffic आपकी वेबसाइट को heck या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो वह आपके original IP address पर नहीं पहुंच पाएगा।
जिससे आपकी website secure हो जाएगी और आपकी website का original IP address नहीं दिखेगा जिससे आपकी website को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।
उम्मीद करता हूं कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि cloudflare हमारी website को secure कैसे रखता है।
पर अभी भी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह हमारी website की loading speed कैसे बढ़ाता है और अपनी website को Cloudflare से connect कैसे करें?
चलिए अब इसके बारे में जान लेते हैं।
cloudflare हमारी website की loading speed कैसे बढ़ाता है?
यदि हम बात करें कि cloudflare हमारी website की loading speed कैसे बढ़ाता है, तो cloudflare के बहुत सारे data centre पूरी दुनिया में बने हुए हैं।
cloudflare के कितने data centre बने हुए हैं, उसका screenshot नीचे देख सकते हैं..।
अब आप यह मान लो कि आपकी website India में बनी या बनाई गई है, पर आपकी website U.S. में ज्यादा जलती हैं, तो आपकी वेबसाइट को India के server से us के server में load होना पड़ेगा जिससे काफी समय लग जाता है और आपकी वेबसाइट को open होने में देर लगती है।
लेकिन यदि आप cloudflare service का इस्तेमाल करते हैं तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि cloudflare ने बहुत सारे data centre बनाए हुए हैं।
जिसके कारण यदि आप की वेबसाइट को कोई व्यक्ति us में open करने की कोशिश करता है, तो उसे india के server से load नहीं होना पड़ेगा, बल्कि आपकी वेबसाइट us में बना cloudflare के data centre से connect हो जाएगी। जिससे आपकी वेबसाइट को load/open होने में कम समय लगता है।
इसका मतलब यह है कि जहां पहले आप की वेबसाइट को us में open करने के लिए india के server से us के server में load होना पड़ता था। जिससे वेबसाइट को open होने में काफी समय लग जाता था।
लेकिन cloudflare service का इस्तेमाल करने से, यदि वेबसाइट को us में open किया जाता है तो उसे अमेरिका में बना cloudflareके data centre से सीधे वेबसाइट open हो जाती है, जिससे वेबसाइट की loading speed बढ़ जाती है।
मैं आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि cloudflare हमारी वेबसाइट के लिए कितना जरूरी है और यह हमारी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाता है?
चलिए अब हम अपनी website को Cloudflare से connect कैसे करें, यह सीखते हैं।
website को cloudflare से connect कैसे करें
cloudflare की मदद से अपनी वेबसाइट की loading speed, performance और security को बढ़ाने के लिए आपको अपनी website को clouflare से connect करना होगा।
अपनी website को cloudflare से connect करने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें।
Step#1: सबसे पहले आपको cloudflare की वेबसाइट में जाना है जिसके लिए आप यहां click करें।
Step#2: वेबसाइट में पहुंचने के बाद आपको sign up पर click करना है।
sign up पर click करने के बाद आप cloudflare के next page पर पहुंच जाएंगे।
Step#3: next page में आपको email id और password enter करने के बाद create account पर click कर देना है।
यह करने से आपका cloudlare पर एक account बन जाएगा जिससे आप cloudflare पर कभी भी log in कर पाएंगे।
Step#4: जैसे ही आप create account पर click करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक popup आ जाएगा जिसको आपको close कर देना है यदि आपके सामने popup नहीं आता है तो इस step को skip कर दें।
popup को skip/close करने के बाद आपको “Add Sites” पर click करना है।
Step#5: अब यहां पर आपको जिस वेबसाइट को add करना है, उसका URL या domain name enter कर दें और फिर Add Site पर click कर दें।
Step#6: add site पर click करने के बाद आपको next page पर “Next” पर click करना है।
Step#7: next page में आपको plan select करना है आप चाहे तो pro, business या enterprise plan के साथ जा सकते हैं पर मैं यहां पर free plan को ही use करूंगा।
free plan में आपको global cnd, unmetered mitigation of ddos attacks और free shared SSL certificate मिलेगा।
जिससे आपकी वेबसाइट http से https green lock के साथ दिखने लगेगा उदाहरण के लिए नीचे दिए गए screenshot को देखिए।
अब आप को free plan पर क्लिक करके confirm plan पर click करना है।
Step#8: confirm plan पर click करने पर एक नया popup open होगा जिसमें आपको purchase पर click करना है।
click करने के बाद आपको 60 सेकेंड wait करना है।
Step#9: 60 सेकंड wait करने के बाद next page में आपके पुराने domain की सारी settings जाएगी।
अब आपको यहां पर जो cloudflare दिखा रहा है उन सारी चीजों पर click करना है, यानी जो cloud yellow नहीं दिख रहा है, उन पर click करके yellow कर देना है लेकिन जो पहले से ही yellow है उसको आप कुछ ना करें।
उदाहरण के लिए नीचे वाले screenshot को दिखाइए।
Step#10: यह सारा काम करने के बाद आपको continue पर click कर देना।
Step#11: अब आपको यहां पर जो cloudflare ने nameserver दिया है, उसको अपने पुराने वाले nameserver से बदल (replace कर) देना है।
nameserver आपको जहां से आपने अपनी वेबसाइट के लिए domain खरीदा था। उस वेबसाइट में आपको nameserver मिल जाएगा।
जैसा कि मैंने अपना domain goddy से खरीदा था, तो इसलिए मैं goddy की वेबसाइट में log in करूंगा और nameserver में जाकर cloudflare के द्वारा दिए गए nameserver से replace करके save कर दूंगा।
Step#12: अब आपको यह सारा काम करने के बाद continue पर क्लिक कर देना है।
Step#13: next page में आपको पता चलेगा कि आप की वेबसाइट active है या नहीं यानी हमने जो nameserver change किया था वह अभी active हुआ है या नहीं।
active होने में कम से कम 15 मिनट लग जाते हैं लेकिन यदि 15 मिनट से मैं active नहीं होता है तो 24 घंटे में active जरूर हो जाता है पर ज्यादातर cases में 15 मिनट ही समय लगता है।
active है या नहीं यह check करने के लिए आपको recheck namesever पर click कर सकते हैं।
जब तक active नहीं होता है तब तक आप wait करें।
active होने के बाद आपको इस प्रकार का page open होगा जैसा कि नीचे screenshot में दिख रहा है।
जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी website अब cloudflare के साथ connect हो गई है।
अब आपकी website cloudflare के साथ connect हो गई है और अब आपकी वेबसाइट की loading speed, performanceऔर security बढ़ जाएगी।
पर आपको cloudflare में कुछ settings करनी है जो हमारी और हमारी वेबसाइट की हमेशा मदद करेंगे।
चलिए देख लेते हैं कि वह settings कौन सी हैं।
Overview: Overview मैं यह आपको दिखाएगा कि यदि आप की वेबसाइट पर attack हो रहा है तो उसे आप under attack mode और development mode में कर सकते हैं।
पर आप ऐसा तभी करें जब आप की वेबसाइट पर attack हो रहा हो, अन्यथा आप off रहेने दें।
Analytics: Analytics मैं यह आपको दिखाएगा कि last 24 hours में cloudflare ने आपकी website कितनी help की है, कितना traffic इधर से उधर किया है आदि।
DNS: DNS मैं आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है जो कुछ करना था वह हमने पहले ही कर लिया थ।
अब मैं आपको बताऊंगा कि आप cloudflare की मदद से free में SLL Certificate कैसे ले सकते हैं।
cloudflare की मदद से free में SLL Certificate लेने के लिए आपको cloudflare में SLL/TLS वाले option पर click करना है। जब आप की वेबसाइट cloudflare से connect होती है तो यह certificate 24 घंटे में automatic install हो जाता है।
एक बार जब cludflare में sll certificate active हो जाएगा तो आप इसे full कर देना जिससे यह हमेशा आपकी वेबसाइट में https green lock के साथ दिखेगा।
बस आपको केवल यही setting करनी है यह जो setting मैंने आपको बताई है वे imfortant है इसके अलावा आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।
बस आप free plan में यह ही कर पाएंगे, पर आप चाहें तो paid plan के साथ भी जा सकते हैं, पर इसका free plan भी बहुत अच्छा है।
मैं खुद free plan use करता हूं और इससे मेरी वेबसाइट की speed भी पर गई है जिसका आप screenshot नीचे देख सकते हैं।
यदि आपको भी अपनी वेबसाइट की ऐसी speed चाहिए तो मैंने इसके लिए एक लेख लिखा रखा है। जिसमें मैंने step by step बताया है कि मैंने अपनी वेबसाइट की speed कैसे बढ़ाई है उस लेख को आप check कर सकते हैं जिसके लिए आप यहां click करें।
उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख website को Cloudflare से connect कैसे करें यह अच्छा लगा होगा।
मुझे आशा है कि मेरे बताए गए सभी step से आप को कोई मदद जरूर मिली होगी, पर फिर भी यदि आपको कोई इस लेख website को Cloudflare से connect कैसे करें या कोई और help चाहिए तो आप मुझसे contact कर सकते हैं मैं आपकी मदद जरूर करूंगा। धन्यवाद।
Yourfriend इस हिंदी website के founder है। जो एक प्रोफेशनल Blogger है। इस site का main purpose यही है कि आप को best इनफार्मेशन प्रोविडे की जाए। जिससे आप की knowledge इनक्रीस हो।
Leave a Reply